चिक्कबल्लापुर
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में जानलेवा हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। यहां जीप और ट्रक के बीच टक्कर हुई थी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि, जीप हवा में उछल गई थी। जीप में 2 बच्चों समेत 14 लोग सवार थे। उनमें से कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। चिक्कबल्लापुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जी. के. मिथुन कुमार ने हादसे के बारे में जानकारी दी। चिक्कबल्लापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, हादसे के बाद क्षतिग्रत जीप को हटवा दिया गया है। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि, उक्त हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दो अन्य लोगों ने कोलार अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में 8 लोगों की जान गई।
एसपी जी के मिथुन कुमार ने कहा कि, कर्नाटक में यह हादसा चिक्कबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुक के मरिनायकनहल्ली के पास हुआ। जिसमें एक जीप और ट्रक की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, जब यह घटना हुई, जीप दो बच्चों सहित 14 यात्रियों को बेंगलुरु ले जा रही थी। सभी पीड़ित चिक्कबल्लापुर जिले के ग्रामीण इलाकों से थे। पुलिस ने कहा कि, ट्रक की टक्कर से जीप हवा में उछल गई थी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी जीप में सफर कर रहे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने कोलार अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चे भी घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।