लखनऊ
लखनऊ के बालागंज में फ्लैट देने का झांसा देकर दो भाइयों ने गारमेंट व्यापारी से 18 लाख रुपये हड़प लिये। रजिस्ट्री के लिये कहा तो आरोपियों ने पहले टाला, फिर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने अमीनाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है।
अलीगंज सेक्टर-बी निवासी व्यापारी रमेश अग्रवाल की अमीनाबाद में गारमेंट्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले बालागंज में जल निगम रोड स्थित अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदने के लिये विशाल अग्रवाल व उसके भाई नितिन से सम्पर्क किया था। दोनों को फ्लैट के लिये 18 लाख रुपये दिये थे। वर्ष 2013 में रुपये लेने के बाद अभी तक रजिस्ट्री न करने के लिये टालमटोल करते रहे। इसी साल आठ सितम्बर को आरोपी नितिन अग्रवाल की अमीनाबाद स्थित दुकान पर गया।
नितिन ने उसे भाई विशाल के पास भेज दिया। विशाल ने कहा कि अभी साझेदार से विवाद है। कुछ समय बाद रजिस्ट्री करेंगे। इसी तरह वह टाल मटोल करता रहा।