चंडीगढ़
पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी के भीतर हलचल मचा दी। यही नहीं हालात कांग्रेस के लिए और भी मुश्किल होते जा रहे हैं, सिद्धू के समर्थन में एक-एक करके कई नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इन सब के बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें मिसगाइडेड मिसाइल बताया है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल हैं जिसे यह नहीं पता है कि यह कहां जाएगी और किसी मारेगी। पहले उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बर्बाद किया, फिर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने और पार्टी को ही साफ कर दिया। मैंने पहले ही चेताया था कि सिद्धू किस तरह के आदमी हैं। पंजाब में हर बच्चा यह जानता है कि वह किस तरह के व्यक्ति हैं। वह अहंकारी व्यक्ति हैं, अगर पंजाब को बचाना है तो मैं सिद्धू साहब से अपील करता हूं कि वह मुंबई चले जाएं।