पंचायत चुनाव: जितिया पर्व के उपवास पर मतदान का उत्साह भारी, बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार

0
773

 मुजफ्फरपुर 
पंचायत चुनाव  में सुबह 7 बजे से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान जारी है। मुजफ्फरपुर के मड़वन और सरैया प्रखंड में मतदाता छह बजे से ही बूथों पर पहुंचने लगे जबकि 7 बजे से मतदान शुरु होना था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कतार में लगवाया। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाया गया है। लेकिन महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। आज जितिया पर्व है और अधिकतर महिलाएं उपवास कर रही हैं। उपवास में होने के बावजूद महिला मतदाताओं का उत्साह बहुत सराहणीय है। काफी संख्या में महिला वोटर मतदान करने के लिए अपने अपने केन्द्रों पर पहुंच चुकी  हैं। मड़वन मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची सुशीला कुमारी ने कहा कि आज वे जितिया के निर्जला व्रत में हैं। लेकिन, गांव में अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करना अनिवार्य है। वे अपना मनपसन्द प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालने आयी हैं। एक अन्य महिला मतदाता सीमा कुमारी  ने कहा कि पांच साल बाद यह मौका आएगा। वोट डालकर पांच साल के अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है। इसलिए भूख प्यास और उपवास की परेशानी कोई मायने नही रखती। 

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के मड़वन और सरैया प्रखंडो के 43 पंचायतों में मतदान चल रहा है। लगभग साढ़े तीन लाख मतदाता 5125 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला कर रहे हैं। उम्मीदवारों में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। 1 और 2 अक्टूबर को मतगणना होगी।

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। आज 23161 पदों के लिए 6543 मतदाता भवन में कुल 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here