प्रियंका गांधी ने कोर टीम के साथ किया चुनावी मंथन, 9 अक्टूबर को वाराणसी से करेंगी चुनावी शंखनाद 

0
660

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को मैनिफेस्टो कमेटी और कोर कमेटी के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया। कांग्रेस के सूत्रों की मुताबिक 30 सितंबर को स्क्रिनिंग कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है वहीं प्रियंका 9 अक्टूबर को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद करेंगी। यह प्रियंका की पहली रैली होगी। 

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधानमंडल दल और राष्ट्रीय सचिव भी बैठक में उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति और चुनाव के दौरान चालू जाने वाले अभियानों को लेकर बातचीत हुई। प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा जोनवार निकाली जाएगी कांग्रेस के पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में अक्टूबर में निकलने वाली प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जल्द ही इसको आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा जोनवार निकाली जाएगी। संगठन के अलग अलग प्रकोष्ठों की बैठक प्रियंका गांधी ने बैठक के दूसरे दिन संगठन के अलग अलग प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में मौजूद एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रकोष्ठों की बैठक में आने वाले समय में पार्टी की तरफ से होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here