अफगानिस्तान की आग की लपटें पाकिस्तान में भड़की, आर्मी चीफ और आईएसआई चीफ में भयंकर कलह

0
859

इस्लामाबाद
अफगानिस्तान पर शासन करने के नाम पर तालिबान और पाकिस्तान में भयंकर कलह मची हुई है। अंतरिम सरकार की गठन से पहले ही तालिबान के फिर से दो फाड़ हो चुके हैं। तालिान का एक धड़ा काबुल में है तो एक धड़ा कंधार में बैठा हुआ है। लेकिन, दूसरी तरह पाकिस्तान की सेना में अलग से कलह शुरू हो चुका है और ये झगड़ा मचा है, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा और आईएसआई चीफ फैज हमीद के बीच।

 पाकिस्तानी सेना में कलह अफगानिस्तान में जो गंध मचा हुआ है, इसका पूरा श्रेय पाकिस्तान को जाता है और पाकिस्तान खुद दावा करता है कि तालिबान को उसकी वजह से ही अफगानिस्तान में जीत मिली है। लेकिन, अब खबर आ रही है कि, पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के बीच एक बड़ा संघर्ष चल रहा है। बेहद करीबी सूत्रों ने बताया है कि दोनों अधिकारियों के बीच की लड़ाई ऑउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है और स्थिति ये है कि आईएसआई चीफ फैज हमीद को उनके पद से हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन आईएसआई चीफ का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ऊपर ऐसा मजबूत प्रभाव है, कि उन्हें हटाना पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के लिए आसान नहीं हो पा रहा है। लिहाजा दोनों के बीच कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ाई हो रही है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here