Udhyog Hakikat

आज 11 बजे PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’ 

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह रेडियो कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा । इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि आज 'मन की बात' का 81वां संस्करण होगा। मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। अपने पिछले महीने के 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खेल और स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस किया था। 

उन्होंने कहा था कि इस बार ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला, जो कि हमें चार दशक के बाद मिला, हॉकी में पदक मिले बिना भारतीय नागरिक विजय का आनंद नहीं ले सकता है। उन्होंने ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी की तारीफ की थी तो वहीं उन्होंने कहा था कि स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को कभी भी मंद नहीं पड़ने देना है।