Udhyog Hakikat

द‍िल्‍ली में क्राइम ब्रांच ने 2600 क‍िलो से ज्यादा अवैध पटाखे पकड़े

नई द‍िल्‍ली.
 द‍िवाली का त्‍योहार नजदीक आ रहा है. आतिशबाजी (Fireworks) के शौकीनों को जहां पहले ही झटका लग चुका है. वहीं अब इसकी अवैध तरीके से ब‍िक्री करने वालों पर पुल‍िस और प्रशासन ने श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया है. देश की राजधानी द‍िल्‍ली में द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने 2,625 किलोग्राम अवैध पटाखा (Illegal Cracker) बरामद क‍िया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहदरा के मंडोली इंडस्‍ट्र‍ियल एर‍िया से 2,625 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह आतिशबाजी आगामी त्योहारों पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी.