Udhyog Hakikat

बिहार में शराब के धंधेबाजों पर बढ़ेगी सख्‍ती, CM नीतीश ने दिया चौकसी बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई का निर्देश

 पटना  
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया है कि शराब के धंधेबाजों पर सख्ती और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को निरंतर सतर्क रहने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एक दिन भी धंधेबाजों को छोड़ा नहीं जा रहा है। मैं स्वयं इसकी जानकारी लेता हूं। जल्द ही पूरे मामले की मैं समीक्षा करूंगा।

सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। जहरीली शराब के सेवन से लोगों की हुई मौत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग तो बार-बार कह रहे हैं। गड़बड़ चीज कोई पीएगा तो इसी तरह से होगा। जहां शराब की बंदी नहीं है, वहां भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। हम ऐसे लोगों से अपील करेंगे शराब मत पीजिए। यह उनके हित के खिलाफ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू की। अधिकतर लोग इसके पक्ष में हैं। चंद लोग पीना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह दावा करना की सब ठीक ही हो जाएगा, यह कैसे होगा।