महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में आनंद गिरी गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

0
741

प्रयागराज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत हो गई है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस बीच मीडिया के हाथ एफआईआर की कॉपी लगी है। एफआईआर में महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत पुलिस ने दर्ज किया है। यह एफआईआर महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य अमर गिरी महाराज ने दर्ज़ कराई है। वहीं, पुलिस ने आनंद गिरी को गिरफ्तार कर लिया है।

महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शिष्य आनंद गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार हर तरह की जांच कराने को तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं। सरकार अखाड़ा परिषद की मांगों से मुंह नहीं मोड़ेगी, चाहे वे कुछ भी हों।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here