रायपुर। बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्ंिटग में हिस्सा लेने के लिए ताम्रकार जिम चंगोराभाठा के 20 पावर लिफ्टर 26 सितंबर को बिलासपुर जायेंगे। कोच मानिक ताम्रकार ने बताया कि बिलासपुर की स्टेट प्रतियोगिता में नेशनल के लिए भी चयन किया जाना है। इन प्रतिभागियों के नाम हैं क्रमश: खुशी,खुशबू, दिशा पटेल,मंजू पटेल,हर्षिता पटेल,स्नेहा रेंगे,तान्या पवार,गुंजा फूटान,ईश्वरी देवांगन,रजनी पटेल,पूजा पटेल,प्रिया धीमर,तेजस्वी यादव,दिशा मरावी,दामिनी निषाद,हिना पटेल,खुशबू तोमर,मनीषा खलको,बबली कुरम व कृति शर्मा।