Udhyog Hakikat

23 खिलाड़ियों की घोषणा, जानें ग्रुप स्टेज का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली
भारतीय फुटबॉल टीमके मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सैफ चैंपियनशिप के लिए रविवार को 23 खिलाड़ियों की घोषणा की। इसमें बंगलूरू एफसी के विंगर उदांता सिंह की वापसी हुई है। मालदीव में होने वाली इस चैंपियनशिप में मेजबान मालदीप के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भारत शामिल हैं।  प्रत्येक टीम एक-एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इसके बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। इस चैंपियनशिप की शुरुआत एक अक्तूबर से होगी जो 16 अक्तूबर तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

भारत ने सैफ चैंपियनशिप (पहले सार्क कप) में सात बार खिताब जीता है। भारत 1993 में लाहौर, 1997 में काठमांडू, 1999 में मडगांव, 2005 में कराची, 2009 (अंडर 23 टीम) में ढाका, 2011 में नई दिल्ली, 2015-16 में तिरूवनंतपुरम में चैंपियन बना।

ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल:

टीम इस प्रकार है: