Udhyog Hakikat

कोहरे के कारण 3 महीने तक रद्द रहेंगी 26 स्पेशल ट्रेनें

पटना 
पूर्व मध्य रेल ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दूसरे शहरों व राज्यों के बीच चलाई जाने वाली 26 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक मार्च तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि कुछ का आंशिक प्रारंभ व समापन किया गया है। रेलवे ने आठ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 26 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द कर दिया गया है। एक जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन व प्रारंभ की तैयारी है। तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली 02177 हावड़ा मथुरा का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। यानी यह गाड़ी आगरा कैंट से मथुरा के बीच रद्द रहेगी। छह दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली 02178 मथुरा हावड़ा का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से होगा। वहीं, ग्वालियर बरौनी ग्वालियर स्पेशल, कामख्या आनंद विहार कामख्या, भागलपुर आनंदविहार भागलपुर के परिचालन के दिनों में की गई है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से अलग अलग तिथियों में रद्द रहेगी। यात्री इन ट्रेनों की समय सारिणी जानने के लिए रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।