दिल्ली Airport पर दो व‍िदेशी मह‍िला के पेट में म‍िली 28 करोड़ की कोकीन

0
87

  नई दिल्ली

 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिलाएं युगांडा से आ रही थीं. दोनों को एयरपोर्ट पर पकड़ने के बाद पुलिस उन्हें लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने 181 कैप्सूल दोनों महिलाओं के पेट से निकाली. दोनों महिलाओं ने 181 कैप्सूल में 2 किलो कोकीन भर रखी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कोकीन की कीमत 28 करोड़ है.

कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 22 मई को युगांडा से एक महिला दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसकी जब जांच की गई तो पता चला कि महिला ने अपने पेट के अंदर कैप्सूल में ड्रग्स छिपा कर रखा है. इसके बाद अधिकारियों ने महिला को RML हॉस्पिटल पहुंचाया.

अस्पताल में महिला के पेट का एक्स-रे किया गया तो पता चला कि उसके पेट में कुल 80 कैप्सूल हैं. जब कैप्सूल निकले तो पता लगा कि सभी कैप्सूल में 957 ग्राम कोकीन भरी हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 14 करोड़ से भी ज्यादा है.

ठीक 4 दिन बाद 26 मई को युगांडा से ही एक दूसरी महिला आई और जब उसकी जांच की गई तो पता लगा कि उसने पेट के अंदर 101 कैप्सूल छिपा रखा है. इससे पहले शक के आधार पर जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने पेट के अंदर कैप्सूल में कोकीन छिपा रखी है. महिला के पेट में जो कैप्सूल थे, उनमें करीब 891 ग्राम कोकीन थी. बरामद कोकीन की कीमत 13 करोड़ से ज्यादा है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि यह नेटवर्क कौन और कहां से चला रहा है और जो कोकीन महिलाएं अपने पेट के अंदर छिपाकर लाई थी, इसकी डिलीवरी किसे लेनी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here