बीते 24 घंटों में 2,827 नए कोविड मामले दर्ज, एक दिन में 24 मौतें

0
57

नई दिल्ली
 भारत में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,827 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 24 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इस दौरान एक दिन में 3,230 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 19 हजार 067 हो गई है।
 
देश में 5.24 लाख लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 181 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के कुल संक्रमणों की संख्या 4,31,13,413 हो गई है। कोविड-19 की कुल रिकवरी संख्या 42570165 है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कोविड से भारत में 2020 और 2021 में 47.4 लाख लोगों की मौत हो सकती है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत थी। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 427 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
ओडिशा में बढ़े हैं कोरोना मामले
अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के रायगडा जिले में दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्रों कोरोना ​​पॉजिटिव पाए गए हैं। ओडिशा में रविवार को 71 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य पिछले एक महीने से एक दिन में लगभग मामले दर्ज कर रहा है। इसके साथ ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 12,88,202 हो गए हैं। कुल मरने वालों की संख्या 9,126 थी। राज्य में फिलहाल 160 सक्रिय मामले हैं, जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here