नई दिल्ली
देश में कोरोना के केस में गिरावट आई है लेकिन अभी भी काफी सावधान रहने की जरूरत है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 28,326 नए केस सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 26,032 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामले 3,36,52,745 हो गए हैं तो वहीं इंडिया में सक्रिय मामले 3,03,476 हो गए हैं। जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 4,46,918 हो गया है और टोटल रिकवरी 3,29,02,351 लोगों की हो चुकी है जबकि देश में अब तक 85,60,81,527 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बीते 24 घंटों में 68,42,786 लोगों को कोरोना का टीका लगा है।
ये तो पूरे देश का आंकड़ा है तो वहीं बीते 24 घंटों के दौरान केरल में कोरोना वायरस के16,671 मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हुई है तो वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,478 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुई हैं। तो वहीं पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 762 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत कोविड से हुई है। अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 202 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मृत्यु हुई।
जबकि कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 85 करोड़ के पार पहुंच गया है और कल शाम तक वैक्सीन की 62 लाख से ज्यादा डोज दे दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए सबको काफी अलर्ट रहने की आवश्यकता है क्योंकि अक्टूबर में त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा, ऐसे में जरा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत बन सकती है।
इससे पहले नीति आयोग ने चेतावनी दी थी कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी हर व्यक्ति को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। लोगों को समझना होगा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त इस बात का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।