Udhyog Hakikat

देश में कोरोना के 2,841 नए मामले, एक्टिव केस में आई गिरावट

नई दिल्ली
भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 18,604 पर पहुंच गया है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,032 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,928 पर पहुंच गई है।

आज यानी 13 मई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,841 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 12 मई को 2,827 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 मई को 2,897 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 1 की जान गई है जबकि 3,295 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 8 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.58 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 84.3 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,86,628 जांच की गई।

क्या है रिकवरी रेट

मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.04 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई थी.

पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 463 मामलों की कमी आई. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी हो गई.

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वायरस से संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

इसके बाद देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.