Udhyog Hakikat

7 नेताओं के चुनाव लड़ने पर तीन साल के लिए रोक

भोपाल
फूलनदेवी, रामलखन सहित सात नेताओं के किसी भी तरह के चुनाव लड़ने पर चुनाव आयोग ने तीन साल के लिए रोक लगा दी है। ये सभी समय पर चुनावी खर्च का हिसाब-किताब पेश नहीं कर पाए थे इसलिए चुनाव आयोग ने इन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित कर दिया है। सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2018 में फूलनदेवी ने अखिल भारतीय अपना दल की सीट से चुनाव लड़ा था। यहीं से पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया डेमोके्रटिक की सीट पर राजेन्द्र जायसवाल उतरे थे। सतना जिले के रामपुर बघेलान से पंकज सिंह ने राष्टÑीय संयुक्त समाज पार्टी और प्रशांत पांडेय ने आम आदमी पार्टी की सीट से चुनाव लड़ा था। रीवा जिले में मऊगंज से सपाक्स पार्टी की सीट से राममणि शुक्ला, सिंगरौली जिले में समाजवादी पार्टी की सीट पर चुनाव लड़ने वाली शिखा सिंह और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले रामलखन शर्मा ने तय समयसीमा के भीतर चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिया था।