Udhyog Hakikat

यूपी के 750 परिषदीय स्कूलों को बनाया जाएगा मॉडल स्कूल, हर जिले से 10 विद्यालयों का होगा चयन

लखनऊ
 
उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल 750 परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएगा। इसके लिए हर जिले से 10 बेहतरीनन स्कूलों का चयन किया जाएगा। इन स्कूलों में सभी सुविधाओं के साथ शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध  में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने स्कूल कर्मियों को चिह्नित करते हुए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है।

राज्य सरकार ने पांच सालों में 5 हजार अभ्युदय कम्पोजिट स्कूलों को मॉडल स्कूलों की तरह विकसित करने का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं हो पाई है लेकिन इस बीच विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए हर जिले में 10-10 अच्छे स्कूलों का चयन कर गैप एनालिसिस किया जा रहा है।
 
मसलन स्कूलों में शौचालय, टाइल्स, रंगाई पुताई, ब्लैकबोर्ड, चारदीवारी या अन्य चीजे पहले से हैं तो वहां कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास स्थापित करके उसे अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल बनाया जाएगा। यदि वहां सिविल वर्क की जरूरत है तो उसकी योजना भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साइट प्लान बनाने के लिए प्रति स्कूल 1 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।