जनता की नब्ज टटोलेंगे मोहन भागवत, दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे इंदौर

0
147

इंदौर
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ.मोहन भागवत 21 और 22 सितंबर को दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आयेंगे हैं. उनके दौरे से पहले सियासत भी गरमा सकती है. प्रवास के दौरान भागवत सत्ता और संगठन का फीड बैक लेंगे. समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर वे समाज पर सरकार के कामों का असर और उसकी छवि का पता लगाएंगे. उनकी RSS के अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात होगी. इस मुलाकात के दौरान जमीनी स्तर पर किए जा रहे संघ के कामों की समीक्षा की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, कोरोना गाइडलाइन के चलते उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और न ही कोई बड़ी बैठक होगी. दो दिनों तक वे इंदौर के विशिष्टजनों, शिक्षाविदों और स्टार्टअप करने वाले युवा उद्यमियों से चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि इन दिनों युवाओं पर संघ का ज्यादा फोकस है. यही वजह है कि मोहन भागवत अपनी इंदौर यात्रा के दौरान युवा उद्यमियों से मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे कितने हावी होंगे, इसका आंकलन भी इन मुलाकातों से किया जाएगा.

संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान उम्मीद है कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी मुलाकात के लिए यहां पहुंच सकते हैं. संघ प्रमुख के प्रवास से मीडिया को दूर रखा गया है. बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा का कहना है कि सर संघचालक के इस प्रकार के प्रवास संघ की कार्यपद्धति का एक अंग है. इस बार का उनका प्रवास संपर्क पर केन्द्रित रहेगा और वे समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे. वे प्रबुद्धजनों के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने वाले युवा वर्ग, विशेषकर जिन्होंने नवाचार कर स्टार्टअप शुरू किए हैं, लीक से हटकर समाज को कुछ देने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे भेंट करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here