डीएफओ के नेतृत्व में रेंजर और विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित वनगमन कराने मुस्तैद

0
103

राजनांदगांव
पानाबरस क्षेत्र के रामगढ़ के पास हाथियों का झुंड वर्तमान में मौजूद है वह धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ते चले जा रहा है। डीएफओ राजनांदगांव के नेतृत्व में 6 रेंजरो ने मोर्चा संभाला हुआ है। इस समय हाथियों को सुरक्षित निकालने की बड़ी चुनौती वन विभाग के सामने है।

वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि हाथियों का दल सुरक्षित है हाथी के बच्चे के रास्ता भटकने की जो खबरें आ रही थी ऐसा कुछ भी नहीं है हाथी का दल का कोई निश्चित रास्ता तय नहीं है इसलिए वह धीरे-धीरे जिस रास्ते पर भी जा रहे हैं उन्हें आम लोग परेशान ना करें और लोगों को हाथी के दल से ज्यादा नुकसान न पहुंचे इसलिए वन विभाग के छ: रेंजरो की पूरी टीम रात दिन मुस्तैद है जब तक हाथियों का दल राजनांदगांव वन मंडल क्षेत्र से जंगल की ओर सुरक्षित नहीं निकल जाता तब तक उन्होंने बताया कि हम पूर्ण रूप से नजरें रखे हुए हैं और हर तरह से तैयार और सजग हैं आम लोगों की जान माल का नुकसान न हो सके और हाथियों का झुंड सुरक्षित घने जंगलों में जिस रास्ते से भटक कर आए हैं वहां उन्हें जा सके उसी के लिए प्रयास जारी है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here