नम आंखों से दी गई पूर्व मंत्री भाटिया को विदाई

0
178

राजनांदगांव
पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया को आज नम आंखों से विदाई दी गई, उनके सुपुत्र जगजीत सिंह  ने मुखाग्नि दी और पूरा माहौल गमगीन हो गया। छुरिया स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई। लंबी बीमारी से त्रस्त होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता भाटिया ने रविवार देर शाम को छुरिया स्थित अपने निजी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, पूर्व सांसद अशोक शर्मा  व प्रदीप गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, सुरेश एच. लाल, अजीत जैन, सुरेश डुलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पवन मेश्राम, चंद्रिका डडसेना, मोनू बहादुर, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र समेत जिलेभर के लोग शामिल हुए।

इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय में लाया गया जहां उनके समर्थकों व आमजनों ने दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश व जिला भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भी पहुंंचे हुए थे। इसी के साथ विपक्षी पार्टियों के नेता भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। भाटिया के निधन की वजह से समूचे छुरिया कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here