डेल स्टेन बोले- IPL में RCB को छोड़कर इस टीम के लिए खेल सकते हैं विराट कोहली

0
116

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने हाल में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। विराट आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के अलावा टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की भी टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि विराट ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह जब तक आईपीएल में खेलेंगे तब तक वह बैंगलोर के लिए ही खेलेंगे। आईपीएल में विराट 2008 से लेकर अबतक एक ही फ्रेंचाइजी बैंगलोर के लिए खेलते हुए आए हैं। उनकी कप्तानी में बैंगलोर की टीम अबतक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि टीम एक बार ​फाइनल में जरूर पहुंची है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल में कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। स्टेन ने दावा किया है कि भविष्य में कोहली आईपीएल में बैंगलोर को छोड़कर नई टीम के लिए खेल सकते हैं। 

आईपीएल में कभी बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे डेल स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ' आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं, फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, आप खुद को आगे बढ़ता हुआ देख सकते हैं। हमने क्रिस गेल को भी टीम को छोड़कर जाते हुए देखा है। हमने यह भी देखा है कि फुटबॉलर डेविड बैकहम ने मैनचेस्टर क्लब छोड़ दिया था। ये सभी बड़े खिलाड़ी अपने क्लब की ओर से काफी लंबे समय तक खेले और फिर छोड़ कर चले गए। विराट कोहली दिल्ली से हैं और उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। फ्रेंचाइजी कह सकती है कि हमारे साथ आओ और खत्म करो।' कोहली ने हाल ही में आईपीएल में बैंगलोर के लिए 200 मैच खेले हैं और वह इस लीग में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। कोहली पहले भारत के लिए कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं, लेकिन वो अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं। कोहली 2013 में आरसीबी के कप्तान बने थे और वह तब से टीम की कमान संभाले हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here