बस्तर कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश

0
109

जगदलपुर
बस्तर कॉफी को मिल रहे अच्छा प्रतिसाद को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उक्त निर्देश जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष समय-सीमा की बैठक में दिए। बंसल ने कहा कि आंध्रप्रदेश राज्य के अरकू वैली के समान बस्तर जिले का भी वातावरण है। कॉफी उत्पादन के लिए बडे स्तर पर काम किया जाना है। कृषि वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि समुद्र तल से 600 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कॉफी का उत्पादन के बेहतर परिणाम मिलते हैं। बस्तर जिले के विकासखण्ड बास्तानार, बकावण्ड, लोहण्डीगुड़ा, दरभा, तोकापाल के लगभग 26 गांवों का चिन्हाकंन किया गया है। कॉफी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर बंसल ने जनपद पंचायत के सीईओ को चिन्हाकिंत गांवों के ग्रामीणों को कॉफी उत्पादन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बीआरजीएफ, केन्द्रीय सहायता मद और डीएमएफ से निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र, एमबी, निर्माण उपरांत फोटोग्राफ्स आदि देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपदों में भारत नेट से पंचायत भवन तथा स्कूलों को दी जा रही इंटरनेट की सुविधा का संज्ञान लिया गया। इसी प्रकार पंचायत भवन, राशन दुकान आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों व आश्रम में लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय में समीक्षा कर तेजी विक्रय करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायतों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here