राजधानी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्ट्रक्चर गिरा,बाल-बाल बचे मजदूर

0
203

भोपाल

भोपाल में MP नगर से हबीबगंज के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर बुधवार शाम गिर गया। स्ट्रक्चर में कई टन सरिए थे। पिलर का सपोर्टर भी डैमेज हुआ है। गनीमत रही कि मजदूर स्ट्रक्चर के आसपास नहीं थे। वरना जनहानि हो सकती थी। इधर, PWD के अफसर अपनी नाकामी छिपाते नजर आए। उन्होंने लोहे की टीन से क्षतिग्रस्त हिस्सा ढंकवा दिया। फिलहाल, पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।

राजधानी के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से गायत्री मंदिर के बीच करीब 140 करोड़ रुपए से फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह फ्लाईओवर शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर बन रहा है। अधिकांश हिस्से में इसके पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ पिलर का निर्माण चल रहा है। इनमें से एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा था, जो बुधवार शाम गिर पड़ा।

बताया जा रहा है कि JCB के ब्रेक फेल होने से पहले सपोर्टर को नुकसान पहुंचा। फिर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने लगा। हादसे के दौरान कुछ दूरी पर मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे PWD अफसर मामले को छिपाने में लगे रहे।

BRTS लेन में गिरता स्ट्रक्चर
कुछ अधिकारियों ने बताया कि यदि पूरा स्ट्रक्चर गिरता, तो वह BRTS लेन पर आकर गिरता। लेन में बुधवार को समान्य ट्रैफिक चल रहा था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि स्ट्रक्चर हवा में ही लटक गया। इससे राहगीरों को नुकसान नहीं हुआ। दूसरी तरफ मेट्रो का काम चलने की वजह से ट्रैफिक सामान्य दिनों के मुकाबले बुधवार को काफी स्लो था। हादसे के बाद कुछ देर तक दोनों ओर का ट्रैफिक भी रोक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here