माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं-12वीं के लिए ब्लू प्रिंट अंक तालिका जारी

0
156

भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9-10वीं हाई स्कूल एवं 11-12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट अंक योजना जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हमने MP BOARD BLUE PRINT DIRECT LINK उपलब्ध कराई है। ब्लूप्रिंट देख सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।

MP BOARD BLUE PRINT DIRECT LINK
बोर्ड ऑफिस भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पाठ्यचर्या समिति की बैठक दिनांक 27.08.2021 के निर्णय उपरान्त ब्लूप्रिन्ट (अंक योजना) में नम्नानुसार परिवर्तन लागू किया गया है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन 80 अंक सैद्धान्तिक एवं 20 अंक प्रायोगिक / प्रोजेक्ट रहेंगे।
हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धान्तिक एवं 30 अंक प्रायोगिक के लिये रहेंगे।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40% विषय आधारित प्रश्न एवं 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।

MP BOARD EXAM 2021-22 BLUE PRINT
पुराना व्यावसायिक, एन. एस. क्यू. एफ. एवं डी.एल.एड. में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन तबला पखावज) बनाए जाएंगे तथा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे।

कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की रेगुलर एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोड़कर सभी सब्जेक्ट के पेपर 80 नंबर के आएंगे और रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए 20 नंबर इंटरनल वैल्यूएशन के लिए फिक्स किए गए हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स का पेपर 80 नंबर का बनाया जाएगा लेकिन मूल्यांकन 100 नंबर का किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here