बैंक घोटाले में कई का नपना तय, सीईओ की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल

0
169

शिवपुरी
जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक शिवपुरी के हेड आफिस में भी घोटाले की धमक शुरु हो गई है। कोलारस शाखा में हुए घोटाले में जांच प्रतिवेदन सामने आ चुका है अब इस प्रकरण में आज कल में पुलिस केस दर्ज कराए जाने की तैयारी है। जिला शाखा भी इस घोटाले में संलिप्त थी जिसके चलते लेखा शाखा लेखा प्रबंधक के रामप्रकाश त्यागी सहित सहायक लेखा प्रबंधक हरवंश श्रीवास्तव, और सीबीएस प्रभारी प्रभात भार्गव को सीईओ लता कृष्णन ने निलम्बित कर दिया है।

हालांकि जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार इस मामले में सीईओ की लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है आज गुना डीआर मुकेश जैन को शिवपुरी डीआर का प्रभार सौंपा गया है, अब उन्हें ही एफआईआर करानी है। यहां बता दें कि 29 सितम्बर को सीएम शिवराज सिंह शिवपुरी आ रहे हैं ऐसे में यह काण्ड उनके समक्ष उठने की पूरी सम्भावना है जिसके दृष्टिïगत अब यह केस पुलिस को सुपर्द किये जाने में कोई हीलाहवाली नहीं की जाएगी। बताया जाता है कि गुना डीआर श्री जैन बुधवार को शिवपुरी आ रहे हैं और वे इस रिपोर्ट पर एक्शन लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here