Udhyog Hakikat

AAP सवालों के बीच ‘IB रिपोर्ट’ वाले दावे पर अड़ी , अब राघव चड्ढा भी बोले

अहमदाबाद
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने सोमवार को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को तैयार है। आप के सह प्रभारी ने भाजपा शासित राज्य में रोड शो किया और पार्षदों से अपील की कि भाजपा की सरकार उखाड़ने के लिए 'आप' का साथ दें।

चड्ढा ने कई नुक्कड़ सभाएं कीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने ककहा कि सूरत में लोगों के उत्साह को देखकर कोई भी गुजरात का मूड समझ सकता है। उन्होंने भरोस जताया कि गुजरात में उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। राघव ने भाजपा पर झूठे दावे पेश किए जाने का भी आरोप लगाया।

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा झूठे सर्वे कर रही है और दिखा रही है कि वह विधानसभा चुनाव जीत रही है। अरविंद केजरीवाल की ओर से कथित आईबी की रिपोर्ट को लेकर किए गए दावे और विपक्ष की ओर से इस पर उठाए गए सवालों के बीच चड्ढा ने भी ऐसा ही दावा किया। उन्होंने कहा कि आईबी ने सत्ताधारी पार्टी को आतंरिक सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे भाजपा नर्वस हो गई। चड्ढा ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब एक दिन पहले आए सी वोटर के सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल कर सकती है तो 'आप' 17 फीसदी वोट लेकर भी 0-2 सीटें ही जीत सकती है।

चड्ढा ने कहा, ''गुजरात के लोगों ने कहा कि 'आप' बदलाव ला सकती है। जनता बदलाव चाहती है और 'आप' यह जिम्मेदारी लेने को तैयार है।'' सांसद ने कहा कि 27 साल से शासन कर रही भाजपा को उखाड़ने का समय आ गया है। उन्होंने आप के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि यह गुजरात को समृद्धि दिला सकती है।