Udhyog Hakikat

खनिज विभाग की कार्रवाई : झाड़ियों में छुपाकर खड़े ट्रेक्टर ट्राली जब्त

होशंगाबाद
 एनजीटी की रोक के बाद भी अवैध रेत उत्खननकारी नहीं मान रहे हैं। लगातार शिकायत मिलने के बाद आज खनिज विभाग और आरकेटीसी कंपनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा करबला घाट पर आरकेटीसी कंपनी के मैनेजर रिंकू बोहरा की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई अवैध रेत परिवहन करने वाले रास्तों को जेसीबी से बंद किया गया। वहीं अवैध रेत परिवहन में लगा एक ट्रेक्टर ट्राली को झाड़ियों में छुपाया गया था। उसे जब्त कर कार्रवाई की गई।

जिला प्रशासन, खनिज विभाग, पुलिस विभाग और आरकेटीसी कंपनी अवैध रेत खनिज को लेकर बेहद सक्रिय है। जिससे अवैध रेत उत्खननकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। करबला घाट से विगत दिनों एक नामी बदमाश ने ट्रेक्टर ट्राली को छुड़ाकर भाग गया था। तब से उक्त सभी विभाग बेहद सक्रिय हो गए हैं। जिला खनिज अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि अवैध रेत परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।