छतरपुर
नौगांव थाने की कमान संभालते ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा अपराधों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने पुलिस ने चोरी गई एक बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में एक युवक को कट्टे के साथ पकड़ा गया है।
टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में सतत् रूप से गुण्डे और बदमाशों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को मजबूत कर कार्यवाहियां की जा रही हैं। विगत रोज नौगांव निवासी सद्दाम खान पिता चुन्ना खान के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी बाईक चोरी की गई है। पुलिस ने इस मामले में सघन पड़ताल करते हुए नौगांव के स्टेडियम के समीप रहने वाले मनीष सोनी तनय राकेश सोनी उम्र 23 को गिरफ्तार किया है। मनीष सोनी के कब्जे से चोरी गई मोटर साईकिल भी बरामद की गई है।
इसी तरह एक अन्य कार्यवाही में विगत रोज थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दूल्हादेव मंदिर के समीप एक व्यक्ति कट्टा लिए बैठा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ वंदन उर्फ प्रभात खरे तनय राजेश खरे उम्र 19 वर्ष निवासी नौगांव के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।