अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन

0
272

मुंबई

'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. हिंदी के थिएटर सर्किट में जीतू भाई के नाम से पहचाने जाने वाले जीतेंद्र शास्त्री दमदार एक्टर थे और उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे मगर यादगार किरदार निभाए. उनके निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है.

वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पास आउट थे और थिएटर वर्ल्ड में बहुत मशहूर थे. जीतेंद्र ने 'कैद-ए-हयात' और 'सुंदरी' जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था. जीतेंद्र ने 'ब्लैक फ्राइडे' 'दौड़' 'लज्जा' 'चरस' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनके अधिकतर किरदार बहुत लंबे नहीं होते थे, मगर छोटे छोटे किरदारों में वो अपने अनोखे अंदाज में छाप छोड़ जाते थे.

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' में निभाया था महत्वपूर्ण किरदार
2019 में आई अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर का था, जो भारत के एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने निकली टीम की मदद करता है. फिल्म में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here