Udhyog Hakikat

शादी में अडजस्टमेंट करना पड़ता है: माधुरी दीक्षित

इंडस्ट्री की डीवा कहलाने वाली माधुरी दीक्षित कोरोना काल में कैंडल सॉन्ग के जरिए अपनी गायकी के साथ प्रस्तुत हुई थीं। यह गाना उन्होंने महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया था। हाल ही में उनकी सालगिरह थी और इस मौके पर वे अपना दूसरा सिंगल तू है मेरा लेकर आईं। ये सिंगल उन्होंने देश और दुनियाभर में फैले अपने अनगिनत फैंस को डेडिकेट किया है। इंडस्ट्री में एक्टिंग, डांस, निर्माण, जज, गायक जैसे कई रूपों को साकार करने वाली धक धक गर्ल इस मुलाकात में अपनी गायकी, अपने क्रेजी फैंस, महिलाओं की चुनौती, शादी की मजबूती को बनाए रखने के टिप्स, पैरेंटिंग आदि मुद्दों पर बात करती हैं।  डिवोर्स को लेकर एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि परिवार में अंदरूनी तौर पर जो बातें होती हैं, हम उसमें जजमेंट नहीं दे सकते। हमें नहीं पता होता कि उनके बीच क्या हो रहा है? वो लोग क्यों डिवोर्स ले रहे हैं। लेकिन यही कहूंगी कि जिंदगी हो या शादी मुश्किलें तो आती हैं। आपको उनका सामना मिल कर करना चाहिए। अपने स्पाउस के साथ आपका गिव एंड टेक का रिलेशनशिप होता है। दोनों में परस्पर सम्मान की भावना जरूरी है। कभी-कभी थोड़ी अडजस्टमेंट भी करना पड़ता है। मुझे लगता है, रिलेशनशिप में सकारात्मक रवैया बहुत जरूरी होता है। शादी में ग्लास को आधा खाली देखने के बजाय आधा भरा हुआ देखो। -मुझे सालगिरह अच्छी लगती है। काफी पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं और इस बार तो मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि अपने फैंस के लिए अपना सिंगल ‘तू है मेरा’ जारी किया मैंने। उस दिन मुझे मेरे परिवार, मम्मी और फ्रेंड्स के खूब फोन आते हैं और जब सब बहुत सारी दुआएं और तोहफे देते हैं, तो एक सेन्स आॅफ बिलॉन्गिंग महसूस होती है। ये खुशी साल भर चलती है। मेरे एल्बम में 6 गाने हैं, जिसमें से तू है मेरा सिंगल मैंने अपने फैंस को डेडिकेट किया है। ये गाना मैंने अपने फैंस के लिए ही लिखा था। असल में फिल्म स्टार होने के नाते आपके फैंस आपके लिए बहुत मायने रखते हैं। वो लोग ही आपको बनाते हैं। वो हैं, तो आप हैं। 35 साल से भी ज्यादा लंबे करियर में मेरे फैंस ने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरी जिंदगी में जितने भी उतार-चढ़ाव रहे, उसमें उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मेरे चाहने वालों ने मुझे हमेशा अच्छा महसूस करवाया। साथ ही में मुझे ये भी लगा कि कोरोना ने हमें परिवार, दोस्तों और फैंस की अहमियत समझाई, हमें महसूस हुआ कि दुख और निराशा के समय इन सभी से हमारा भावनात्मक कनेक्ट कितना जरूरी था। अपने फैंस से हम जज्बाती रूप से भी जुड़े होते हैं, तो मुझे लगा कि ये सही समय है कि सालों से मुझे जो प्यार मिला है, मैं उसे उनको लौटाऊं। यह मेरा लव लेटर है, मेरे अपने फैंस के लिए। मुझे हमेशा से फैंस से लव लेटर आते रहें हैं, तो इस बार इस गाने के जरिए मैंने उन्हें प्रेम पत्र लिखा। इस बार मेरा ये गाना उनके लिए रिटर्न गिफ्ट है। आपसी समझ ही तो शादी की खूबसूरती है कि बीते सालों में पति भी हैं, तो यह पार्टनरशिप भी है,दोस्ती भी है, एक-दूसरे को सपोर्ट करने की भावना भी। उनका मुझे बहुत सपोर्ट रहा है। मेरे और उनके बीच एक दिलचस्प बात ये भी है कि जब हमारे लक्ष्य एक नहीं होते, तब हमारे बीच बहस होती है। पर हमें पता है कि हमारे गोल्स एक हैं, तो झगड़ने के बाद भी हम एक बिंदु पर आकर मिल जाते हैं। जैसे हम एक ही चीज साथ में करना चाहते हैं। अपने परिवार के साथ करना चाहते हैं। हमारे बीच बहस हो भी जाती है, मगर वह रचनात्मक होती है। हम दोनों में ईगो नहीं है। जैसे मेरे हस्बैंड मुझे बहुत प्रेरित करते हैं। इस एल्बम को बनाने के लिए उन्होंने ही मुझे प्रेरित किया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतना अच्छा गाती हो, तुम्हें अपना म्यूजिक एल्बम लाना चाहिए। तुमको अपना इमोशन दिखाना चाहिए। उन्होंने मुझे इंस्पायर किया कि मैं गाना खुद लिखूं।