18 माह बाद 28 से फिल दौड़ेगी बिलासपुर- कटनी मेमू पटरी पर

0
129

बिलासपुर
कटनी रेल खंड के यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से राहत भरी खबर सामने आई हैं। 18 माह बाद फिर से 28 सितंबर से 08747/08748 बिलासपुर – कटनी मेमू को स्पेशल बनाकर पटरी पर दौड़ा जाएगा। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा प्रतिदिन मिलेगी। इसके अलावा रेल मंडल के सभी स्टेशनों में इसका ठहराव भी रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनसार
बिलासपुर- कटनी मेमू बिलासपुर से 06:00 बजे छूटेगी और 06:13 बजे उसलापुर, 06:21 बजे घुटकू, 06:29 बजे कलमीटार,06:36 बजे करगीरोड, 06:47 बजे सलकारोड, 06:54 बजे बेलगहना, 07:05 बजे टेंगनमाड़ा, 07:14 बजे खोंगसरा, 07:30 बजे भनवारटंक, 07:45 बजे खोडरी, 07:54 बजे सारबहरा, 08:08 बजे पेंड्रारोड और हरी, वेंकटनगर, निगौरा, जैतहरी, छुल्हा, अनूपपुर, बुढ़ार, छादा, सिंगपुर, शहडोल,बधवाबारा, घुंघुटी, मदरिया, बीरसिंगपुर, नौरेजाबाद, करकेला, उमरिया, लोरहा, चंदिया रोड, विलायतकला, रुपौंद, झलवारा रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 14:00 बजे कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में कटनी से 14:20 बजे रवाना होकर 22:15 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here