Udhyog Hakikat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बदौलत अब भारत में बनेंगे एयरबस, मिलेगा रोजगार

वाशिंगटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का असर जल्द देखने को मिलेगा. अमेरिका में बनने वाले बड़े विमान अब जल्द भारत में बनने लगेंगे. इसकी शुरुआत होने पर कम से कम 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. एयरबस मिलिट्री एयरक्राफ्ट के एग्जीीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जीन ब्राइस डुमोंट ने यह जानकारी दी है.

डुमोंट ने कहा कि यह बहुत बड़ा चैलेंज है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम एयरबस को और बेहतर बनायेंगे. एयरबस और ज्यादा इंटरनेशनल होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण होगा.

डुमोंट ने कहा कि हमारे इस बिजनेस डील का अपना अलग महत्व है. भारतीय एयरोस्पेस सेक्टर में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. इससे भारत सरकार और भारतीय वायु सेना को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है.

एयरबस के कार्यकारी उपाध्यक्ष जीन ब्राइस डुमोंट ने बताया कि भारती वायुसेना के लिए भारत में ही एयरबस का निर्माण शुरू किया जायेगा. इसके बाद वहां प्रत्यक्ष तौर पर 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. यह बेहद महत्वपूर्ण है.