भदोही गोपीगंज
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एसटीएफ प्रभारी वाराणसी की तहरीर पर भदोही के गोपीगंज थाने में एक और केस दर्ज किया गया है। पहले से ही प्रॉपर्टी हड़पने व गैंगरेप के आरोरों में विष्णु के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस और एसटीएफ विष्णु की सरगर्मी से तलाश रही है। विधायक विजय मिश्रा फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं।
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज अभिनव वर्मा ने बताया कि थाने में पहले से ही दर्ज कई मामलों में आरोपित विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीमों ने 22 अगस्त को उनके खपटिहा प्रयागराज और गोपीगंज के कौलापुर आवास पर जाकर कुर्की की नोटिस चस्पा की थी। इसके साथ ही गांव में मुनादी भी कराई गई थी। आरोपित अभी तक न तो कोर्ट में ही समर्पण किया और न ही गिरफ्तार हुआ है। ऐसे में उसने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की है।
कहा कि एसटीएफ प्रभारी वाराणसी अमित श्रीवास्तव ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर अवगत कराया है। मामलों की वहीं जांच कर रहे हैं। ऐसे में आरोपित के खिलाफ लगे आरोप सत्य मिलने पर आईपीसी की धारा 174ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।