Udhyog Hakikat

चार साल की उम्र में ही दिव्या दत्ता ने पहचान लिया था अपना हुनर, ऐसे हुई ‘शब्बो’ की फिल्मों में एंट्री

दिव्या दत्ता का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों को प्रभावित किया है लेकिन फिर भी उनका नाम अक्सर लाइम लाइट में पीछे हो जाता है। दिव्या बॉलीवुड की अंडररेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी परफॉरमेंस से हर बार दर्शकों का दिल जीता है। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली दिव्या ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। साथ ही फिल्म कसूर में उन्होंने अपनी आवाज भी दी थी। दिव्या ने साल 1999 में फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना से फिल्मों में डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान पंजाबी फिल्म 'शहीद ए मोहब्बत बूटा सिंह' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक सिख व्यक्ति की मुस्लिम पत्नी का किरदार निभाया था। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके साथ ही फिल्म वीर जारा में शब्बो के किरदार में दिव्या ने दर्शकों का तो दिल जीता ही साथ ही आलोचकों की भी तारीफ लूटी। 25 सिंतबर 1977 में लुधियाना में जन्मीं दिव्या इस साल अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।