पिस्कानगड़ी (रांची)
राजधानी रांची में दुस्साहसिक वारदात की कोशिश हुई है। नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड लालगुटवा ओवरब्रिज के पास एक युवती का ऑटो से दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास किया गया। युवती चलते ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि ऑटो से कूदने के कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जगन्नाथपुर रांची की रहनेवाली युवती लालगुटवा तालाब स्थित स्टैंड से सुबह साढ़े 10 बजे जगन्नाथपुर जाने के लिए एक ऑटो में बैठी। चालक ऑटो जगन्नाथपुर की ओर ले जानेवाले रास्ते के बदले रिंग रोड पर नामकुम की ओर लेकर जाने लगा। युवती ने जब ऑटो रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ऑटो तेज से भगाने लगा। घबराई युवती जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। इसके बाद भी जब चालक ने ऑटो नहीं रोका तो वह कूद गई। सड़क पर गिरने के कारण चोट लगने से वह बेहोश हो गई। युवती के कूदने के बाद चालक ऑटो लेकर नामकुम की ओर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, इसके बाद नगड़ी थाना के गश्ती दल के जवान मौके पर पहुंचे और युवती को कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस ऑटो के बारे में सुराग लगा रही है।
ऑटो रुकवाने पर छेड़छाड़ करने लगा चालक
अस्पताल में युवती ने होश आने के बाद बताया कि वह ऑटो में बैठी थी कि चालक ने अन्य सवारी बैठाने के बदले उसे अकेला ही लेकर चल पड़ा। गलत रास्ते पर ले जाने पर ऑटो को रुकवाने का प्रयास करने पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और ऑटो को तेजी से भगाने लगा। घबराकर वह चलते ऑटो से कूद गई। इससे उसके हाथ-पैर और अन्य जगहों पर चोट लगी है।