30 तक बनाएगा च्वाइस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड

0
148

रायपुर
आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत् रायपुर जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्चोंईस सेंटरों में योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नि:शुल्क 30 सितम्बर तक किया जा रहा हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को  5 लाख रुपए एवं शेष पात्र परिवारों को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार तक का लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत ऐसे परिवार पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत् आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 हैं। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा। अत: परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी चॉईस सेंटर में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यलय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर में प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here