दही चीनी खाने के फायदे

0
131

आपने दही चीनी खाने के फायदे सुने होंगे। सेहत के लिहाज से भी और धार्मिक मान्यताओं के लिहाज से भी दही-चीनी को बहुत शुभ माना जाता है। अब यह भी जान लीजिए कि चेहेर पर लगाने के हिसाब से भी दही और चीनी का मेल बहुत शानदार रिजल्ट देता है। इसी तरह कई अलग-अलग चीजों के साथ आप चीनी अपने चेहरे पर उपयोग कर सकती हैं। और त्वचा को पार्लर जैसा निखार देकर सालों-साल जवां बनाए रख सकती हैं।

    दही-चीनी का मिक्स चेहरे पर लगाकर मालिश करने से सिर्फ 10 मिनट के अंदर चेहरा चमक उठता है। ऐसा दही और चीनी दोनों के असर के कारण होता है। दही जहां आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करती है, वहीं चीनी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करके जवां निखार लाती है।

चीनी और कॉफी का मिक्स

    कॉफी पाउडर में चीनी और नारियल तेल मिलाकर स्क्रब बनाने की विधि और इसके लाभ हम आपको कई बार बता चुके हैं। आपको याद दिला दें कि ये हुस्न की मलिका मलाइका अरोड़ा का पसंदीदा बॉडी स्क्रब है।
    अब आप समझ सकती हैं कि 45 प्लस उम्र में भी मलाइका इतनी जवां और हसीन दिखती हैं तो यह स्क्रब स्किन पर कैसा असर डालता होगा। इसलिए यदि आप भी अपनी त्वचा पर उम्र के असर को थाम लेना चाहती हैं तो चीनी को कॉफी पाउडर और नारियल तेल के साथ मिक्स करके स्क्रब बनाकर इसे फेस क्लीनिंग और बॉडी स्क्रबिंग के लिए उपयोग करें।

त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए

    यदि आपकी स्किन पर पिंपल, ऐक्ने, पैच और अन्य दाग-धब्बों की समस्या है तो आपको त्वचा पर चीनी का उपयोग जरूर करना चाहिए। चीनी एक नैचरल ह्यूमेक्टेंट है, जो आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन सेल्स जवां बनी रहती हैं।

स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए

    अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई रहती है तो आपको अपनी त्वचा पर चीनी का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह वातावरण में मौजूद नमी को खींचकर आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने का काम करती है। जिन लोगों की स्किन हाइड्रेट रहती है, उनकी त्वचा पर उम्र का असर जल्दी से हावी नहीं हो पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here