16 करोड़ 70 लाख के विज्ञान केंद्र का भूमि-पूजन आज

0
116

भोपाल

तारामंडल परिसर उज्जैन में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 30 सितम्बर, गुरूवार को विज्ञान केन्द्र स्थापना के लिए भूमि-पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। लगभग 16 करोड़ 70 लाख की लागत वाले इस केन्द्र में विज्ञान और मिसाइल के अत्याधुनिक मॉडल रखें जाने के साथ ही आई.टी. और चिल्ड्रन पार्क विकसित किया जाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्, कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से उज्जैन में विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जा रही है।

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के अंतर्गत उज्जैन में विज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है। प्रस्तावित विज्ञान केंद्र की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों की विज्ञान में रूचि को बढ़ाना और विज्ञान से जुड़ी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान है। पाँच एकड़ क्षेत्र में लगभग 16.70 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाले विज्ञान केंद्र में आईटी और चिल्ड्रन पार्क विकसित किया जायेगा। विज्ञान और मिसाइल के अत्याधुनिक मॉडल रखे जायेंगे। केंद्र में इनोवेशन लैब की स्थापना भी की जायेगी।

इस अवसर पर विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयन्त सहस्त्रबुद्धे, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन (उत्तर) विधायक पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुर सिंह राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्, कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक समनेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here