भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का सम्मान करेंगे। इसके लिए "धन्यवाद भोपाल" कार्यक्रम मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में कही। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह उपस्थित थीं।
प्रभारी मंत्री सिंह ने इस कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान वैक्सीनेशन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगायी जाय। भोपाल के मिंटो हॉल में होने वाले इस 'धन्यवाद भोपाल' कार्यक्रम की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।