Udhyog Hakikat

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल का बड़ा बयान

नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता. दोनों राज्यों में बहुत फर्क है. सीएम बघेल ने ये बातें पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के 'छत्तीसगढ़ पंजाब बनने वाला है' बयान पर कहीं हैं.

25 विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि जो विधायक दिल्ली गए हैं, वो जाने को स्वतंत्र है, घूमकर आ जाएंगे. वहीं, तमाम बयानों के बीच कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां काफी समय से नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. इधर, पार्टी आलाकमान जब तक पंजाब के झगड़े को सलझाता रायपुर से विधायकों का एक गुट अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच चुका है.  हालांकि जैसा कि हर बार होता है ये विधायक नेतृत्व परिवर्तन पर बोलने से इनकार कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ ही दिनों में राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. लेकिन इतनी मामूली बात के लिए एक दर्जन से ज्यादा विधायकों का रायपुर से दिल्ली आना राजनीतिक पंडितों को हजम नहीं हो रहा है. निश्चित रूप से इस दौरे की वजह कुछ और है.

बताया जा रहा है कि अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो धड़े बन गए हैं. टीएस सिंह देव का धड़ा आलाकमान से ढाई साल वाला वादा पूरा करने का दबाव बना रहा है. उनके समर्थक मंत्री अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं. जबकि, भूपेश बघेल अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. अगस्त महीने में ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 22 विधायकों ने दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की थी.

बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने टीएस सिंह देव के दिल्ली दौरे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'राहुल गांधी कुछ बता नहीं रहे. पार्टी के नेताओं के बीच क्या बातें होती है ये तो वही जानें, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री आशान्वित नजर आते हैं'. अब रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसके साथ खड़ा है और कहां अड़ रहा है, ये राहुल गांधी को तय करना चाहिए. उन्हें इस कुर्सी की दौड़ को समाप्त करना चाहिए.