Udhyog Hakikat

किसानों के लिए यह काम न कर पाने के लिए दुखी हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 150 किसानों के परिजन को नियुक्ति पत्र नहीं दे पाने का उन्हें बहुत दुख है। सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इन लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और उन्हें इस बात का दुख है। उन्होंने आशा जतायी कि अगले मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए इस काम को जल्दी पूरा करेंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना। बयान के अनुसार, सिंह ने अगले मुख्यमंत्री चन्नी से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार 'न्याय की लड़ाई के दौरान अपने जान न्योछावर करने वाले' पंजाब के किसानों के प्रति राज्य सरकार अपने रुख पर कायम रहे। सिंह ने स्पष्ट किया कि वह अस्तित्व और न्याय की लड़ाई में किसानों का साथ देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंजाबी, वास्तव में प्रत्येक हिन्दुस्तानी संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़े रहने के लिए नैतिक रूप से बाध्य है।