रायपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने रायपुर में मंगलवार को पीसी करते हुए केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ड्रग्स के मामले में वह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा हम चाहते हैं इस पूरे मामले की जांच हो। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह दुनिया में अवैध मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती हो सकती है और इसके बावजूद सरकार ने चुप्पी साध रखी है।
शुक्ला ने आगे कहा कि 3 हजार किलो हेरोइन जब्ती, न केवल भारत, बल्कि दुनिया में सबसे बड़ी अवैध ड्रग्स होनी चाहिए। यह कैसे आई? सरकार और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या कर रहे थे? पिछले कुछ महीनों में भारत में मादक पदार्थों की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है और यह कुछ वर्षों से चल रहा है, जो देश के युवाओं को तबाह कर सकता है। हम चाहते हैं कि तत्काल केंद्र की सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाए, देशभर में अभियान चलाकर माफिया को पकड़ा जाए नहीं तो हम मानेंगे कि केंद्र सरकार से मिलीभगत करके नशे का कारोबार देश में चलाया जा रहा है।
शुक्ला ने बताया कि बीते सप्ताह पकड़े गए इस ड्रग्स के मामले में क्या कार्रवाई हुई, किसने ये कंसाइनमेंट मंगवाया कुछ पता नहीं चल रहा। पिछले साल बॉलीवुड के लोगों के पास से ड्रग्स मिलने के मामले में हर दिन नारकोटिक्स वाले कार्रवाई कर रहे थे। लोगों को पकड़ रहे थे। बाद में वहां भी क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। अब यहां इतनी बड़ी खेप को पकड़ में आने के बाद क्या नारकोटिक्स वाले सो रहे हैं। ये खेप अफगानिस्तान से टेलकम पाउडर के नाम पर भेजी गई, कौन इसके पीछे है भारत सरकार की एजेंसियों को पता लगाना चाहिए, मगर कोई कार्रवाई ही नहीं हो रही ।
राजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले में किसी उद्योग घराने के शामिल होने पर सवाल किया गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि मैं यहां राजनीतिक रोटी सेकने नहीं आया। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा। मैं चाहता हूं कि भारत सरकार जांच तो करे, ताकि इसके पीछे कौन है ये पता लगे। चुपचाप इस मामले को ढकने से काम नहीं चलेगा। हम इस सामाजिक मुद्दे को उठा रहे हैं।