Udhyog Hakikat

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष 22 से 24 तक रहेंगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर

रायपुर
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ भगवान लाल साहनी और सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल 22 सितंबर से 24 सितंबर तक छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ आयोग के सलाहकार आनंद कुमार एवं राजेश कुमार भी रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे नई दिल्ली से 22 सितंबर को शाम 6 बजे वायु मार्ग से रवाना होकर 7:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे तथा राज्य अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। वे 23 सितंबर को राज्य अतिथि गृह में सवेरे 10 बजे अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठनों की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे वे राज्य के मुख्य सचिव, ए सी एस हेल्थ, प्रधान सचिव शिक्षा, सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बैठक लेंगे। वे दोपहर 2:30 बजे राज्य के डीजीपी से चर्चा करेंगे। वे दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की तथा शाम 4 बजे एनटीपीसी की समीक्षा बैठक लेंगे।

वे 24 सितंबर को सवेरे 10 बजे वे राज्य अतिथि गृह रायपुर में एसईसीएल तथा 11 बजे फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे वे जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2 बजे भिलाई स्टील प्लांट के कार्यालय में बैठक लेंगे। उपरांत दोपहर 3:30 बजे वहां से एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे एयर इंडिया की फ्लाइट से शाम 6:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।