भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यटन दिवस पर शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि “पर्यटन से न केवल अप्रतिम आनंद की अनुभूति होती है, अपितु अपार ज्ञान एवं अनुभव की भी प्राप्ति होती है। खूब घूमिये, फिरिये, प्रेम बांटिये, इसी में जीवन का सच्चा सुख है”। मुख्यमंत्री चौहान ने देश और दुनिया के पर्यटन प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे एक बार मध्यप्रदेश अवश्य पधारें। यहाँ के प्राकृतिक, ऐतिहासिक और विशिष्ट स्थलों को देखना सुखद अनुभूति है। भीम बेटका, साँची, पचमढ़ी, खजुराहो, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, ऐतिहासिक किले, धुआंधार जल प्रपात जैसे अनके विशिष्ट पर्यटन स्थल सहज ही पर्यटकों का हृदय जीत लेते हैं।