Udhyog Hakikat

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर लिया तैयारियों का जायजा

कुल्‍लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय, राज्य जांच सुरक्षा एजेंसियां एकदम सक्रिय हो गई है। कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है। सोमवार को पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कुल्लू पहुंचे हैं और यहां रख मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियों की जांच की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तमाम तैयारियों को लेकर जायजा लिया।

जयराम ने तैयारियों का लिया जायजा
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला परिषद के सभागार में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव पांच से 11 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसमें पांच अक्टूबर को दशहरा उत्सव के शुभारंभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्सव के दौरान होने वाली रथ यात्रा के साक्षी होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से लेकर बैठने की व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया।

पीएम मोदी की सुरक्षा दृष्टि से यहां 2000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान हैं तैनात
काफी देर तक अटल सदन के बाहर बैठने के स्थान को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थान पर बैठने में कई प्रकार की दिक्कत आ सकती है। इस दौरान जयराम ठाकुर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी से लेकर तमाम केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों कुल्लू में मोर्चा संभाल लिया है चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां 2000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं जबकि 1000 जवान स्पेशल तैनाती दी गई है।