किसान की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने की तुरंत कार्रवाई

0
60

केशकाल। छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि है, और किसानों को ही परेशानी हो तो फिर राज्य का क्या होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात को बेहतर जानते हैं, तभी तो किसानों की समस्याओं को वो काफी गंभीरता से लेते हैं।
केशकाल विधानसभा के बड़ेडोंगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रती नेताम नाम के किसान ने बताया कि उनके गांव में सिंचाई के लिए बना स्टाप डैम खराब गुणवत्ता का था जो दो साल में ही टूट गया। किसान रती ने मुख्यमंत्री को बताया इससे लगभग 600 किसानों का नुकसान हो रहा है।

किसान की समस्या पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने जुगानी गांव में बने जुगानी भवरदीग नदी के स्टापडैम के टूटने के कारणों की जांच के आदेश दिए, मुख्यमंत्री ने किसानों के हितों को नुकसान ना होने देने की बात कहते हुए गांव में नए स्टाप डैम के निर्माण की भी घोषणा कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here