चॉकलेट फेसिअल

0
115

आने वाले शादी सीजन में आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो अब समय आ गया है, जब आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप दुल्हन के रूप में बेहद हसीन नजर आ सकें। शादी के दिन आपकी त्वचा जितनी हाइड्रेटेड होगी, आपका मेकअप भी उतना ही सुंदर होगा। इसलिए शादी से पहले आपको एक बार चॉकलेट फेशियल जरूर करना चाहिए।

चॉकलेट फेशियल के फायदे

शादी की तैयारी के दौरान दुल्हन मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत थक जाती है। इस दौरान होने वाली रस्में और मेहमानों की आवभगत में भी दुल्हन को काफी स्ट्रेस हो जाता है। जो कि त्वचा पर साफ दिखाई पड़ता है।
त्वचा की कोशिकाओं को स्ट्रेस फ्री करने के लिए फेशियल एक सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। खासतौर पर चॉकलेट फेशियल आपकी स्किन को रिजुवनेट करने, गोरापन बढ़ाने और ग्लो बढ़ाने में बहुत प्रभावी होता है।

शादी से एक सप्ताह पहले

फेशियल का असर त्वचा पर आने में एक से दो दिन का समय लगता है। लेकिन आप शादी से एक सप्ताह पहले अपना आखिरी फेशियल ले लें। और इसके बाद अपनी त्वचा का क्रीम, लोशन और फेस पैक की मदद से ध्यान रखें।
फिर शादी से एक दिन पहले आप फेस-मसाज और क्लीनअप करा सकती हैं। ताकि आपका रेडिऐंट ग्लो चेहरे का आकर्षण बढ़ा दे। ऐसा करने से आपकी स्किन अधिक यूथफुल और फ्लॉलेस दिखेगी। शादी शादी का मेकअप भी आपकी त्वचा पर खूब खिलेगा।

इसलिए जरूरी है चॉकलेट फेशियल

चॉकलेट में अनसैचुरेटेड फैट होता है। जब आप चॉकलेट फेशियल कराती हैं और चॉकलेट फेस पैक लगाती हैं तो यह फैट आपकी त्वचा की अंदरूनी परत में जाकर पेनिट्रेट करता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है।
चॉकलेट में कोकोआ पाउडर होता है। कोकोआ में पाए जानेवाले फ्लैवोनॉइड्स त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करते हैं। इससे त्वचा में नई कोशिकाएं तेजी से बनती हैं और त्वचा में कसावट आती है। इससे चेहरा फ्लॉलेस और जवां बनता है। चॉकलेट में जिंक जैसा न्यूट्रिएंट भी पाया जाता है, जो आपकी त्वचा से ऐक्ने और बंप की समस्या को दूर करने का काम करता है।

शादी के दिन सुबह का रुटीन

शादी के दिन आप सुबह के समय अपनी त्वचा पर दही और शहद के मिक्स से मसाज करें। यह मसाज बहुत हल्के हाथों से करनी है। ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और डेड सेल्स तथा डस्ट पूरी तरह हट जाएंगी।
शादी के बाद आने वाले कुछ दिनों तक आप बहुत व्यस्त रहेंगी। इसलिए स्किन की खास देखभाल का समय शायद ही मिले। इसलिए अपनी किट में लोशन, नाइट क्रीम, बादाम का तेल और विटमिन-ई का कैप्सूल जरूर रखें। ये सभी चीजें ऐसी हैं, जिन्हें आप आराम से त्वचा पर लगाकर छोड़ सकती हैं और आपकी त्वचा दमकती रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here