Udhyog Hakikat

CM मान को दिल्ली में सरकारी आवास को जल्द खाली करना होगा

  नई दिल्ली

लोकसभा सचिवालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) के खिलाफ सरकारी बंगले पर 'अनधिकृत' कब्जे को लेकर बेदखली की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा है. बता दें कि भगवंत मान को दिल्ली में सरकारी आवास आवंटित किया गया था. लेकिन सांसद पद से इस्तीफे के बाद अब बंगले को वापस लिया जाएगा.

एजेंसी के मुताबिक भगवंत मान ने मार्च में ही संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा सचिवालय ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर सचिवालय ने कहा कि मान को केंद्र सरकार ने डुप्लेक्स नंबर 33, नॉर्थ एवेन्यू अलॉट किया गया था. साथ ही कहा कि ये आवंटन 14 अप्रैल से रद्द कर दिया गया है. लेकिन मान ने अभी तक बगंला खाली नहीं किया है. लोकसभा सचिवालय ने सम्पदा अधिकारी से कहा कि भगवंत मान को बेदखल करने की कार्यवाही शुरू की जाए. साथ ही इस संबंध में आदेश पारित किए जाएं.

पंजाब के मुख्यमंत्री ऑफिस से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं भगवंत मान के अलावा आरएलपी अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है.

बता दें कि दिल्ली में तैनाती के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सांसदों, न्यायाधीशों और गणमान्य व्यक्तियों को दिल्ली में आवास आवंटित किया जाता है. इस दौरान उनकी सर्विस अवधि खत्म हो जाती है या फिर समय से पहले ही उनका कार्यकाल खत्म हो जाता है तो उन्हें आवास खाली करना होता है. इसके लिए केंद्र सरकार के संपत्ति अधिकारी की ओर से संबंधित व्यक्ति को एक नोटिस जारी किया जाता है. तीन दिन के अंदर इसका जवाब देना होता है.